सागरों को रेत के टीले और नखलिस्तान बना दिया .
अब ऐसा लगा जैसे सफेद चमकदार हिम कह रहे हों – क्या हमें काला और मैला बना कर हीं मानोगे ?
“The Whole Is Greater Than The Sum Of Its Parts”. Likewise, The Cornucopian half of this blog encompasses my blog in its entirety which otherwise is scattered into the myriad hats I wear creatively!!
सागरों को रेत के टीले और नखलिस्तान बना दिया .
अब ऐसा लगा जैसे सफेद चमकदार हिम कह रहे हों – क्या हमें काला और मैला बना कर हीं मानोगे ?
इस ख़ूबसूरत ज़िंदगी में
उठते गिरते , बिखरते सिमटते चलते रहे.
अब एक दूरी है ,
जिसे तय नहीं कर सकते.
वहाँ तक पहुँचने के लिए .
अंदर के गूँज को सुनने के लिए मौन हैं
इसलिए ख़ामोश हैं.
इसमें हीं सुकून है.
पर कलम तो मौन नहीं है
काश कुछ यादों को
चुन कर याद रखने अौर कुछ को
भूल जाने का कोई तरीका होता।
पसंदीदा चुन लेते,
दर्द देने वाली यादों को मिटा देते ,
पर यह तो कुछ
फूल और कांटों जैसी साथ-साथ होती है
कुछ चुभती हैं
और कुछ खुशबू फैलाती है
Vakratunda Ganesha Mantra
श्रीवक्रतुण्डमहाकायसूर्यकोटीसमप्रभा
निर्विघ्नंकुरुमेदेवसर्व-कार्येशुसर्वदा॥
Shree Vakratunda Mahakaya Suryakoti Samaprabha
Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvada॥
Core Meaning of This Mantra: Give me (Kurume) the blessings of Lord (Deva) Ganeshawho has a curved trunk (Vakratunda),colossal body (Mahakaya), whose magnificence (Prabha), equals (Sama) to billions (Koti) of Suns (Surya),so that all (Sarva) obstacles (Nirbhignam) are removed from my path. Give me (Kurume) so that I do not face obstacles (Nirbhignam) in all (Sarva) my endeavours (Kaaryeshu).
news courtesy – inserts.
If I love myself
I love you.
If I love you
I love myself.
Rumi ❤️❤️
अगर आपको रस्ते में कोई सैनिक गाडी दिखाई दे जिस पर काला ध्वज / झंडा लगा हुआ हो तो कृपया हॉर्न न बजाए I उसमे आपके देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवान का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा है I उसका सम्मान करे और ध्यान दे ।
ये जानकारी अपने अन्य साथियो से शेयर करे I
Forwarded as received.