हिना – कविता

हमने तो जिंदगी को कभी ना जाँचा ना परखा ना इम्तहान लिया,

फिर यह क्यों रोज़ नये इम्तहान लेती,  परखती रहती है?

सोने की तरह कसौटी पर कस कर अौर कभी

पत्थर पर घिस कर हिना बना हीं ङालेगी  शायद।

कहते हैं

रंग लाती है हिना पत्थर पर घिस जाने के बाद ……..

28 thoughts on “हिना – कविता

  1. हिना रंग लाती है घीस जाने के बाद।
    जिंदगी सबक दे जाती है वक्त गुजर जाने के बाद।
    आपके कविता पढ़कर भाव आ गया सो लिख दिया।
    बहुत ही अच्छा लिखा है आपने।

    Like

Leave a reply to swalia Cancel reply